
किसी समारोह या पार्टी से आने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी होती है मेकअप उतारने की। खासतौर से आंखों पर किया हुआ मेकअप। हम बात कर रहे हैं आंखों पर लगने वाले मस्कारा, आइलाइनर और काजल की। पानी से चेहरा धोने से चेहरे का मेकअप उतर तो जाता है लेकिन वह भी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाता है और सबसे ज्यादा परेशानी आती है आंखों के मेकअप को उतारने की।
अब आप आसानी से अपने चेहरे और आखों से आइलाइनर, मस्कारा और काजल को मिनटों में हटा सकती हैं। बस आपको इस्तेमाल करना है बादाम के तेल का।
बादाम के तेल में एैसे गुण होते हैं जो आंखों को नुकसान पहुंचाए बिना आंखों के मेकअप को साफ कर देते हैं।
बादाम तेल प्राकृतिक है जिससे आपकी स्किन व आंखों पर कोई साइडइफैक्ट नहीं पड़ता है। और यह चेहरे पर नैचुरल ग्लो भी आता है।
आइये जानते हैं किस तरह से बादाम तेल के इस्तेमाल से आखों का मेकअप छुड़ाया जा सकता है।
मस्कारा और आइलाइनर हटाने के लिए
आंखों से मस्कारा और आइलाइनर को हटाने के लिए बादाम तेल को उंगलियों पर लेकर इससे मस्कारा और आइलाइनर के उपर लगाकर हटाएं। और बाद में साफ पानी से चेहरा साफ कर लें।
आंखों का काजल हटाने के लिए
बादाम तेल में रूई को भिगो कर आंखों के काजल को हल्के हाथों से हटाएं। फिर इस रूई को गुलाब जल में डालकर दोबार से बादाम तेल में डालकर बचा हुआ काजल साफ कर दें।
चेहरे पर बादाम तेल की मालिश करने से चेहरे का सारा मेकअप वह बहुत आसानी से उतर जाता है। और बादाम तेल को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर वापस निखार भी आने लगता है।